सीतापुर में ट्रैक्टर-टैंकर की टक्कर में 4 लोग जिंदा जले

4 people burnt alive in tractor-tanker collision in Sitapur
सीतापुर में ट्रैक्टर-टैंकर की टक्कर में 4 लोग जिंदा जले
उत्तर प्रदेश सीतापुर में ट्रैक्टर-टैंकर की टक्कर में 4 लोग जिंदा जले

डिजिटल डेस्क, सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एथेनॉल ले जा रहे एक टैंकर से ट्रैक्टर के टकरा जाने से चार लोग जिंदा जल गए और टक्कर के कारण दो वाहनों में भी आग लग गई। घटना शनिवार आधी रात के करीब बिसवां रेउसा रोड स्थित मूरतपुर गांव के पास हुई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, थानगांव थाना क्षेत्र के पुत्र बलदेव सिंह पुत्र पऊ सरदार सीतापुर में ट्रैक्टर ट्राली में धान बेचने जा रहे थे।

एक टैंकर गोंडा जा रहा था तभी दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इथेनॉल ज्वलनशील होने के कारण टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। आग ने ट्रैक्टर को भी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   2 Oct 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story