हैदराबाद में क्रिकेट पर सट्टा लगाते 7 पकड़े

7 caught betting on cricket in Hyderabad
हैदराबाद में क्रिकेट पर सट्टा लगाते 7 पकड़े
हैदराबाद में क्रिकेट पर सट्टा लगाते 7 पकड़े
हाईलाइट
  • हैदराबाद में क्रिकेट पर सट्टा लगाते 7 पकड़े

हैदराबाद, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। सायबराबाद पुलिस ने राजस्थान एंटी टैरेरिज्म स्क्वाड (एटीएस) के साथ मिलकर आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने कहा कि सायबराबाद की माधापुर जोन की स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) और राजस्थान की एटीएस टीम क्रिकेट सट्टेबाजी की गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

भरोसेमंद सूत्रों से जानकारी मिली थी की गाच्चीवाउली पुलिश स्टेशन की सीमा में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। इस जानकारी पर एसओटी माधौपुर ने सोमवार को सात सट्टेबाजों को उस समय गिरफ्तार किया जब वो सट्टेबाजी का लेनदेन कर रहे थे।

पुलिस ने 65,330 रुपये नगद के अलावा, एक सट्टेबाजी बोर्ड, चार लैपटॉप, दो टेबलेट, 46 मोबाइल फोन, छह लैंडलाइन फोन और एक सैमसंग की टीवी को कब्जे में ले लिया है।

छह सट्टेबाज राजस्थान के रहने वाले हैं जबकि एक बिहार का है। इनकी पहचान, अशोक कुमार चालानी, गणेश मालाचालानी, पंकज सेठ, सुरेंद्र चालानी, शांति लाल बेद, बेराराम पुरोहित, मनोज पासवान के तौर पर की गई है।

अशोक कुमार अहम शख्स है जिसने हैदराबाद में ऑनलाइन सट्टेबाजी आयोजित की जबकि इसकी मुख्य कड़ी राजस्थान से जुड़ती है। इसी तरह कई और उपशाखाएं बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में काम कर रही हैं।

सायबराबाद पुलिस ने कहा है कि कई युवा ऑनलाइन सट्टेबाजी में फंसकर भारी भरकम रकम गंवा रहे हैं।

एकेयू/एएनएम

Created On :   12 Oct 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story