बिहार में बीडीओ ने की आत्महत्या

BDO commits suicide in Bihar
बिहार में बीडीओ ने की आत्महत्या
बिहार में बीडीओ ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, गया। बिहार के गया जिले के कोंच के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजीव कुमार रंजन ने बुधवार को अपने मकान की छत से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीडीओ ने गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के अपने आवास की आर्टमेंट की छत से नीचे कूदकर आत्महत्या की है। बीडीओ रंजन के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे अधिक रक्तस्राव हुआ और उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलावस्था में बीडीओ को अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे गया के अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का ही लगता है, और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। रंजन मुंगेर जिले के धरहरा गांव के रहने वाले थे, जबकि उनकी पत्नी एक बैंक में उच्च पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है।

 

Created On :   30 Oct 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story