एनआईए ने गोपालगंज के युवक को किया गिरफ्तार, ले गई दिल्ली

Bihar: NIA arrested the youth of Gopalganj, took him to Delhi
एनआईए ने गोपालगंज के युवक को किया गिरफ्तार, ले गई दिल्ली
बिहार एनआईए ने गोपालगंज के युवक को किया गिरफ्तार, ले गई दिल्ली

डिजिटल डेस्क, गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र में एनआईए ने छापामार कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लैपटाप, मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पथरा गांव में एनआईए ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को एनआईए ने सीजेएम कोर्ट में पेशी कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर गयी है। गिरफ्तार युवक पथरा गांव के महम्मद हसमुल्लाह का पुत्र जफर अब्बास बताया गया है।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने गिरफ्तार युवक के पास से दो लैपटॉप, 6 मोबाइल समेत कई सिम कार्ड बरामद किए हैं।

एनआईए गिरफ्तार युवक का पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन को खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जफर अब्बास कई महीनों से पाकिस्तान से हवाला और साइबर क्राइम में सक्रिय था। एनआईए और स्थानीय थाना पुलिस युवक पर नजर रख रही थी। इसके बाद एनआईए और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों की टीम गोपालगंज पहुंच गयी।

एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ पथरा गांव में छापेमारी कर जफर अब्बास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। युवक की गिरफ्तारी के बाद बुधवार की देर शाम एनआईए ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले कर चली गयी।

सूत्रों के मुताबिकए गिरफ्तार किए गए युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। गोपालगंज में एनआईए इसके पहले भी करवाई कर चुकी है। एनआईए ने 2017 में गोपालगंज में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

आईएएनएस

Created On :   9 Dec 2021 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story