तेलंगाना में कुएं से 2 बच्चों के शव बरामद

Bodies of 2 children recovered from well in Telangana
तेलंगाना में कुएं से 2 बच्चों के शव बरामद
हत्या तेलंगाना में कुएं से 2 बच्चों के शव बरामद

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना के मेडक जिले में मंगलवार को एक कुएं से 2 बच्चों के शव बरामद किए गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। ये कुआं दादापल्ली गांव के पास स्थित है। पुलिस ने मृतक की पहचान ऋषवंत (4) और रक्षिता (2) के रूप में की है। पुलिस बचावकर्मियों की मदद से इस बात की तलाश कर रही है कि कहीं कुएं में और कोई शव तो नहीं है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे दो बच्चों की मां रंजीता (25) की तलाश कर रहे हैं, जो लापता है। ग्रामीणों को शक है कि रंजीता के पति राजू ने उसकी और 2 बच्चों की हत्या कर दी है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने दूसरी महिला से शादी कर ली है और रंजीता के साथ उसका अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस राजू को उठाकर उससे पूछताछ कर रही है।

आईएएनएस

Created On :   16 Nov 2021 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story