पुलिस ने 2900 किलो से ज्यादा ड्रग्स नष्ट की, करीब 1,500 करोड़ थी कीमत

Delhi Police destroyed more than 2900 kg of drugs, worth around 1,500 crores
पुलिस ने 2900 किलो से ज्यादा ड्रग्स नष्ट की, करीब 1,500 करोड़ थी कीमत
दिल्ली पुलिस ने 2900 किलो से ज्यादा ड्रग्स नष्ट की, करीब 1,500 करोड़ थी कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की लगभग 2,900 किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट किया है। पुलिस ने बीते सात सालों में इस ड्रग्स को जब्त किया था। उपराज्यपाल वीके सक्सेना और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की मौजूदगी में निलोठी के एक फर्नेंस में ड्रग्स को नष्ट किया गया है। नष्ट की गई ड्रग्स को साल 2015 से 2022 के बीच दर्ज 65 मामलों में जब्त किया गया था, जिसमें कुल 154 लोगों को अंतर-राज्य ड्रग्स की तस्करी से संबंधित मामलों के लिए गिरफ्तार किया गया था।

नष्ट की गई ड्रग्स में 2,372.830 किलोग्राम गांजा, 213.697 किलोग्राम हेरोइन, 22.378 किलोग्राम क्रूड हेरोइन, 4 किलोग्राम केटामाइन, 5 किलोग्राम स्यूडोएफेड्रिन, 26.161 किलोग्राम चरस, 3.4 ग्राम एलएसडी, 204 ग्राम कोकीन, एडिसो-केएन की 32 गोलियां, 39 बोतलें पाकविल और 238.652 किलोग्राम साइकोट्रोपिक पदार्थ शामिल था।

उपराज्यपाल ने दिल्ली में ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। उपराज्यपाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जब भी कोई देश प्रगति कर रहा होता है तो कुछ शक्तियां चाहती हैं कि वह देश कमजोर हो और वे ड्रग्स के खतरे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। उपराज्यपाल ने राजधानी से ड्रग्स के खात्मे के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा ड्रग्स के तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जब्त ड्रग्स का निपटान भी इस आंदोलन का एक अनिवार्य हिस्सा है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Dec 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story