- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Fight and ruckus in the society, video surfaced
नोएडा: सोसाइटी में मारपीट व हंगामा, वीडियो आया सामने

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में गुरुवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि महिलाओं से अभद्रता करते हुए घरों के बाहर लगे गमलों को भी तोड़ा गया। इसके बाद सोसाइटी के अंदर लोग जमा हो गए और देर रात तक हंगामा चलता रहा। नोएडा के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क में एओए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और हंगामा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया। कोतवाली सेक्टर 113 के थाना अध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात हाइड पार्क सोसाइटी में हंगामे की सूचना मिली थी। शराब के नशे में धुत होकर सोसाइटी के अंदर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। दरअसल हाइड पार्क में एओए का चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी विवाद और मारपीट हो चुका था।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।