नदी पार कराने के लिए नाविक ने मांगा 10 रु. किराया, गोली मारकर कर दी गई हत्या

In Bihar, the sailor was killed when he asked for Rs 10 as rent for crossing the river
नदी पार कराने के लिए नाविक ने मांगा 10 रु. किराया, गोली मारकर कर दी गई हत्या
बिहार नदी पार कराने के लिए नाविक ने मांगा 10 रु. किराया, गोली मारकर कर दी गई हत्या
हाईलाइट
  • बिहार में नदी पार कराने के लिए 10 रुपये किराया मांगा तो नाविक की हत्या

डिजिटल डेस्क, समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में एक नाविक को एक व्यक्ति से नाव का 10 रुपये भाडा लेना महंगा पड़ गया। इस 10 रुपये की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बिथान थाना क्षेत्र बनभौर गांव निवासी नाव चालक शिकन यादव की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्रामीण की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

बिथान के थाना प्रभारी मोहम्मद खुशमुद्दीन ने आईएएनएस को बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि शिकन यादव नाव चलाने का काम करता है। इसी दौरान रविवार को एक युवक से नदी पार कराने के लिए 10 रुपये नाव का किराया मांगने पर विवाद हुआ था और युवक ने उसे देख लेने की धमकी दी थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोप है कि शिकन सोमवार को अहले सुबह अपने घर के सामने सड़क के किनारे खड़ा था, उसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी बिथान थाना में दर्ज कर ली गई है, जिसमें दो लेागों को नामजद आरोपी बनाया गया है। आरोपियों की गिरतारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हत्या की इस खबर के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।

(आईएएनएस)

Created On :   23 Aug 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story