दिल्ली के खेत में युवती का क्षत-विक्षत, अर्धनग्न शव मिला

Mutilated, half-naked body of girl found in Delhis field
दिल्ली के खेत में युवती का क्षत-विक्षत, अर्धनग्न शव मिला
खेत में मिला युवती का शव दिल्ली के खेत में युवती का क्षत-विक्षत, अर्धनग्न शव मिला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के घिटोरनी इलाके में मंगलवार को एक खेत में एक युवती का अर्धनग्न, क्षत-विक्षत शव मिला। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, उन्हें दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के घिटोरनी इलाके में खाली खेत में पड़ी युवती के शव के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली। युवती की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है।

पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि शव सड़ चुका था और वह अर्ध-नग्न अवस्था में था। अधिकारी ने कहा, मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि शव को संरक्षण और परीक्षण के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है और उचित कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 May 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story