गुमे मोबाइल मिलने से चेहरों पर मुस्कान - सवा 13 लाख के मोबाइल वापस किए गये 

Police returned the lost mobile to the mobile holders
गुमे मोबाइल मिलने से चेहरों पर मुस्कान - सवा 13 लाख के मोबाइल वापस किए गये 
गुमे मोबाइल मिलने से चेहरों पर मुस्कान - सवा 13 लाख के मोबाइल वापस किए गये 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गुमे हुए या चोरी गये मोबाइलों को खोजकर उन्हें वापस मोबाइल धारकों को लौटाए जाने पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम के दौरान रविवार को एसपी अमित सिंह द्वारा 102 गुमे हुए मोबाइल  कीमत लगभग 13 लाख 25 हजार रुपये के मोबाइल धारकों को प्रदान किए गये। चार चरणों में अब तक करीब 58 लाख के मोबाइल बरामद किए गये हैं। गुमे हुए मोबाइल पाकर लोगों ने खुशी जाहिर की। 

सक्रियता से चल रहा अभियान
ज्ञात हो कि मोबाइलों की खोज कर मोबाइल धारकों को वापस लौटाए जाने की शुरूआत वर्ष 2018 में की गयी थी। और 318 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख थी  मोबाइल धारकों को वापस किये गये थे। इसके बाद 2019 के प्रथम चरण में 105 मोबाइल कीमत 15 लाख,  दूसरे चरण में 110 मोबाइल कीमत 15 लाख, तीसरे चरण में 115 मोबाइल कीमत 15 लाख रुपये के मोबाइल धारकों को वापस किए गये थे। 

इसी कड़ी में रविवार 1 सितम्बर को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल धारकों को 102 मोबाइल वापस किए गये। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि गुमे हुए मोबाइल की शिकायत संबंधित थाने में करें और शिकायत की छायाप्रति एवं मोबाइल बिल की छायाप्रति साइबर सेल को भेजें, ताकि गुमे हुए मोबाइल खोजे जा सकें। 

जाली तोड़कर घुसे चोरों ने डेढ़ लाख के जेवर चुराए
गोराबाजार क्षेत्र स्थित राजुल विहार मंडला रोड में रहने वाले एक ठेकेदार के घर बीती रात चोरों ने करामात दिखाते हुए घर की जाली तोड़ी और चिटकिनी खोलकर घर में प्रवेश कर करीब डेढ़ लाख कीमत के सोने-चाँदी के जेवर व हीरे की रिंग व 60 हजार रुपये नकदी चोरी कर लिए। सुबह चोरी होने की जानकारी लगने पर ठेकेदार द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी।    सूत्रोंं के अनुसार ठेकेदार अनुराग श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात 11 बजे के करीब परिवार के सदस्यों के साथ ड्यूप्लेक्स के ऊपर वाले कमरे में सो गये थे।   

सुबह उठा तो देखा कि आलमारी  खुली पड़ी थी, आलमारी में रखी डायमंड की अँगूठी, कान के  टॉप्स  एवं  सोने की चेन, जेन्ट्स अंगूठी, लॉकेट तथा नकदी 60 हजार रुपये गायब थे। दरमियानी रात  कोई अज्ञात चोर गेट की जाली पिंचिस से तोड़कर चिटकिनी खोलकर अंदर घुसकर नकदी सहित 1 लाख 40 हजार रुपये कीमती जेवर चुरा ले गया है।   रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। 

Created On :   2 Sept 2019 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story