भीषण आग की चपेट में आया जगतियाल जिले का शॉपिंग मॉल

Shopping mall of Jagtial district came under fire
भीषण आग की चपेट में आया जगतियाल जिले का शॉपिंग मॉल
तेलंगाना भीषण आग की चपेट में आया जगतियाल जिले का शॉपिंग मॉल

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना के जगतियाल जिले के कोरुतला कस्बे के एक शॉपिंग मॉल में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई।हालांकि, आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पूरा परिसर जलकर खाक हो गया, जिससे संपत्ति का भारी नुकसान हुआ।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग आनंद शॉपिंग मॉल में एक परिधान की दुकान में लगी और जल्द ही यह इमारत की अन्य दुकानों में फैल गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग ने पूरे चार मंजिला परिसर को अपनी चपेट में ले लिया था। दमकल की दो गाड़ियों और दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आग से दुकानों में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। कई करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आईएएनएस/एमएसबी/आरजेएस

Created On :   18 Aug 2021 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story