मैसूर में बेटे ने अपने पिता, उनकी प्रेमी की हत्या की

Son murders his father, his lover in Mysore
मैसूर में बेटे ने अपने पिता, उनकी प्रेमी की हत्या की
मर्डर मैसूर में बेटे ने अपने पिता, उनकी प्रेमी की हत्या की

डिजिटल डेस्क, मैसूर। कर्नाटक के मैसूर में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने शुक्रवार को अपने पिता और उनके प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान केजी कोप्पल निवासी 56 वर्षीय शिवप्रकाश और मैसूर के श्रीनगर क्षेत्र के 48 वर्षीय लता के रूप में हुई है। लता के बेटे नागार्जुन को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शिवप्रकाश के पुत्र सागर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सागर ने लता के घर पर मौजूद अपने पिता पर छुरी से हमला कर दिया था। जब लता ने उसे रोकने की कोशिश की, तो सागर ने उस पर और साथ ही उसके बेटे पर भी हमला कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि शिवप्रकाश के लता के साथ संबंध थे, लेकिन सागर को अपने पिता से मिलना पसंद नहीं था और उसने अपने पिता के उदार रवैये पर भी आपत्ति जताई थी।

आईएएनएस

Created On :   22 Oct 2021 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story