डिप्टी बीडीओ को चप्पल से मारने के आरोप में तमिलनाडु के पंचायत उपाध्यक्ष गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में कणादमंगलम पंचायत के उपाध्यक्ष सरन्या कुमार को उप खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को चप्पल से मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना रविवार दोपहर की है। दरअसल, पंचायत अध्यक्ष के. शिवगामी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई जिसमें लगभग 300 लोग मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि शिवगामी और सरन्या कुमार के बीच पहले से ही कुछ विवाद चल रहे थे।पुलिस ने कहा कि पंचायत उपाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शिवगामी के बेटे शंकर और डिप्टी बीडीओ रविशंकर ने धमकी दी थी और उन्हें ग्राम पंचायत की पासबुक देने से इनकार कर दिया था।
सरन्या कुमार जहां वन्नियार समुदाय से हैं, वहीं पंचायत अध्यक्ष और उप बीडीओ अनुसूचित जाति के हैं।पुलिस ने आईपीसी धारा 353 (लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और धारा 355 (जो कोई भी व्यक्ति पर हमला करता है या आपराधिक बल का उपयोग करता है, उस व्यक्ति का अपमान करने का इरादा रखता है) के तहत मामला दर्ज किया है। पंचायत उपाध्यक्ष को सोमवार को एक अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आईएएनएस
Created On :   2 May 2022 2:30 PM IST