अयोध्या में बस पलटने से तीन की मौत, 30 घायल

Three death, 30 injured as bus overturns in Ayodhya
अयोध्या में बस पलटने से तीन की मौत, 30 घायल
हादसा अयोध्या में बस पलटने से तीन की मौत, 30 घायल

डिजिटल डेस्क,  अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या के कैंट कोतवाली इलाके में मुमताज नगर के पास मंगलवार को एक बस के पलट जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब बस चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की और नियंत्रण खो बैठा।

दिल्ली से आ रही बस सिद्धार्थ नगर जा रही थी। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज और राहत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

आईएएनएस

Created On :   5 April 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story