- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- बेटे ने जमीन के विवाद में मां पर...
Nashik News: बेटे ने जमीन के विवाद में मां पर कुल्हाड़ी से किया हमला, दूसरे मामले में दामाद की पिटाई

- जमीन के बंटवारे को लेकर बड़े बेटे ने अपनी वृद्ध मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया
- 70 वर्षीय झूमरूबाई वाघ गंभीर रूप से घायल हो गईं
- पत्नी, सास और साली ने दामाद की बेरहमी से पिटाई
Nashik News. कलवण तहसील के कलमथे गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर बड़े बेटे ने अपनी वृद्ध मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में 70 वर्षीय झूमरूबाई वाघ गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की शिकायत अभोणा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी गोरक्षनाथ वाघ शराब का आदी है और पुश्तैनी जमीन के बंटवारे में उसे अपनी मां द्वारा एक एकड़ जमीन कम दिए जाने से नाराज था। इसी विवाद को लेकर शनिवार को उसने मां के साथ झगड़ा करते हुए कुल्हाड़ी से हमला किया। मां की चीख-पुकार सुनकर छोटा बेटा चंद्रकांत मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव कर घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर अभोणा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर कुल्हाड़ी जब्त की और आरोपी गोरक्षनाथ के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप परदेशी कर रहे हैं। बताया गया कि आरोपी ने इससे पहले भी अपनी मां पर हमला किया था और उस समय भी पुलिस में मामला दर्ज हुआ था।
पत्नी, सास और साली ने दामाद की बेरहमी से पिटाई
उधर पाचोरा शहर के बाबा नगर इलाके में आधी रात को दामाद की पत्नी, सास और साली ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले के अनुसार, आकाश चव्हाण (30) अपने घर पर था जब 12 अगस्त की रात करीब 1:30 बजे उसकी पत्नी निशा, सास राधाबाई भागुरे, साली दीपाली ढोंडे और अन्य परिजन वहां पहुंचे। दरवाजा खोलते ही सास ने दामाद को जमीन पर गिरा दिया और ससुर रविंद्र ने उसे लात-घूंसों से पीटा। इस दौरान साली ने भी मारपीट की और पत्नी निशा ने चाकू से पति के हाथ पर वार कर दिया। झगड़े के बाद ससुराल वाले आकाश के छोटे बेटे को लेकर उसकी पत्नी को भी साथ ले गए। पीड़ित आकाश ने पाचोरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Created On :   16 Aug 2025 8:10 PM IST