- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- ग्राम पंचायत कार्यालय में डीजे की...
Nashik News: ग्राम पंचायत कार्यालय में डीजे की धुन पर नर्तकियों का डांस -वीडियो हुआ वायरल

Nashik News. ज़िले के निफाड तहसील के शिवरे गांव से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। बैल जुलूस के दौरान समूहों ने बाहर से बुलाई गई नर्तकियों को पहले तो डीजे की थाप पर बैल जोड़ी के सामने नचाया। फिर जब मामला तब बिगड़ गया जब ये नर्तकियां सीधे ग्राम पंचायत कार्यालय, यानी सरकारी दफ्तर में घुस गईं और वहीं डांस करने लगीं।
डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। सवाल उठ रहा है कि आखिर सरकारी कार्यालय में इस तरह का कार्यक्रम कैसे हो गया?
जिला प्रशासन ने अब नासिक जिला परिषद और निफाड पंचायत समिति को जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत दर्ज हुई है या नहीं।
प्रतिक्रिया भी सामने आई है
निफाड की समूह विकास अधिकारी नम्रता जगताप ने कहा “शनिवार को सरकारी छुट्टी थी। ग्राम पंचायत कार्यालय बंद था। वहां क्या हुआ इसकी जानकारी कर्मचारियों को नहीं थी। फिलहाल जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।”
कुल मिलाकर, सरकारी दफ्तर में डांस का यह मामला अब प्रशासनिक जांच के घेरे में आ गया है।
Created On :   24 Aug 2025 9:28 PM IST