- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- दरेकर का राज के आरोपों पर पलटवार,...
Nashik News: दरेकर का राज के आरोपों पर पलटवार, कहा – हार के बाद बनाए जा रहे मतचोरी के बहाने

- मतचोरी के सबूत हों तो चुनाव आयोग को सौंपें
- दरेकर का राज पर पलटवार
- हार के बाद मतचोरी के बहाने बनाए जा रहे हैं
Nashik News. आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के मतचोरी के आरोपों पर विधान परिषद के पूर्व विपक्ष नेता एवं भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “अगर राज ठाकरे के पास मतचोरी के ठोस सबूत हैं तो उन्हें चुनाव आयोग को सौंपें, सिर्फ़ आरोप लगाना ठीक नहीं है। हार के बाद बहाने गिनाना गलत है।”
रविवार को दरेकर नाशिक में सहकारी पतसंस्थाओं की कार्यशाला के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। रायगडनगर जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी हार साफ़ दिखाई दे रही है, इसलिए ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं। “केंद्र और राज्य सरकार विकास कार्यों पर ध्यान दे रही है। आगामी नगर निगम चुनावों में हार का डर देखकर विपक्ष बेतुके आरोप लगा रहा है।”
सुले पर भी निशाना
इस दौरान दरेकर ने राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के मांसाहार संबंधी विवादित बयान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह बयान उन्हें शोभा नहीं देता। “कौन क्या खाना चाहता है, यह उसकी व्यक्तिगत पसंद है। लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि महाराष्ट्र वारकरी संप्रदाय की भूमि है।”
Created On :   24 Aug 2025 9:03 PM IST