- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- खरीदी-बिक्री केंद्र पर फसलों की...
Nashik News: खरीदी-बिक्री केंद्र पर फसलों की रिकॉर्ड आवक, व्यापारियों के उत्साह से शत-प्रतिशत भुगतान

- खानगांव नजदीक खरीदी-बिक्री केंद्र पर फसलों की रिकॉर्ड आवक
- लासलगांव कृषि उपज मंडी में तीन दिनों में रिकॉर्ड आवक
- सामूहिक प्रयासों का परिणाम
Nashik News. लासलगांव बाजार समिति के खानगांव नजदीक स्थित खरीदी-बिक्री केंद्र पर फलों और हरी सब्ज़ियों की रिकॉर्ड आवक दर्ज की गई है। इस दौरान व्यापारियों के उत्साह के चलते किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान किया गया। मंडी समिति के सभापति ज्ञानेश्वर जगताप और उपसभापति संदीप (ललित) दरेकर ने बताया कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानगांव के पास समूह ग्राम पंचायत की जमीन पर पिछले पांच वर्षों से मिर्ची, हरी सब्ज़ियों और फलों की नीलामी शुरू की गई है। इससे खडक मालेगांव, कोटमगांव, सारोले खु., वनसगांव, उगांव, शिवडी, खेड़े और आसपास के अन्य गाँवों के किसानों को बड़ी राहत मिली है। प्रत्येक सीजन में यहाँ किसानों और व्यापारियों का सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है।
तीन दिनों में रिकॉर्ड आवक
पिछले पाँच वर्षों की तुलना में इस केंद्र पर बीते तीन दिनों में सब्ज़ियों और फलों की सबसे अधिक आवक दर्ज हुई। करीब 550 वाहनों के जरिए मिर्ची (हरी, पिकाडोर, शिमला, ज्वेलरी, बुलेट), ककड़ी, वाल, घेवड़ा, दूधी, बैंगन, करेला, दोडक़े, गिलका, अदरक, गोभी, फूलगोभी, मेथी, धनिया जैसी हरी सब्ज़ियाँ और विभिन्न फलों की 28,241 बोरियाँ बिक्री के लिए पहुँचीं और पूरी तरह बिक गईं।
इस दौरान मंडी समिति के उपसभापति संदीप (ललित) दरेकर और सचिव नरेंद्र वाढवणे ने केंद्र का दौरा कर फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने नीलामी कार्य में शामिल व्यापारी, मजदूर और कर्मचारियों को तेज़ी से काम पूरा कर किसानों को तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए।
सामूहिक प्रयासों का परिणाम
सभापति ज्ञानेश्वर जगताप ने कहा कि रिकॉर्ड आवक किसानों के विश्वास, व्यापारियों के उत्साह, मजदूरों और वाहन चालकों की मेहनत का नतीजा है। इसमें जिन-जिन लोगों ने योगदान दिया है, मंडी समिति उनकी सराहना करती है और आभार व्यक्त करती है।
Created On :   20 Aug 2025 7:15 PM IST