- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती में हरियाणा...
आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती में हरियाणा के युवक का फर्जीवाड़ा, डमी के सहारे परीक्षा पास की - गिरफ्तार

- बायोमीट्रिक जांच से खुलासा
- कॉन्स्टेबल भर्ती में हरियाणा के युवक का फर्जीवाड़ा
- डमी के सहारे परीक्षा पास की
Nashik News. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की कोशिश नाकाम हुई। हरियाणा के एक युवक ने डमी उम्मीदवार को बैठाकर लिखित परीक्षा पास कर ली। इसके बाद 26 नवंबर की शारीरिक परीक्षा में वह खुद उपस्थित हुआ था। बायोमीट्रिक जांच के दौरान उसे पकड़ लिया गया। यह गिरफ्तारी आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर, सामनगांव (नाशिक) में हुई। आरपीएफ के पुलिस उप-निरीक्षक सौरभ ताराचंद माहोर की शिकायत पर नाशिक रोड पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी शिवा अजय कुमार (20, सोनीपत, हरियाणा) सहित दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराएं लगाई गई हैं।
बायोमीट्रिक जांच से खुलासा
नाशिक रोड पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक अजीत शिंदे के अनुसार मार्च 2025 में नई दिल्ली में आरपीएफ कॉन्स्टेबल परीक्षा की लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें उम्मीदवारों को बायोमीट्रिक जांच के आधार पर प्रवेश दिया गया था। इसके कारण शिवा के बदले इस परीक्षा में शामिल डमी आरोपी के फिंगरप्रिंट, चेहरा और आंखों की पुतलियों का डेटा दर्ज हो गया। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद शिवा ने शारीरिक परीक्षा में खुद उपस्थित होने का निर्णय लिया। लेकिन शारीरिक परीक्षा की बायोमीट्रिक जांच के दौरान लिखित परीक्षा के आंकड़े से अंतर पाया गया। धोखाधड़ी सामने आने पर शिवा को हिरासत में ले लिया गया। लिखित परीक्षा में बैठने वाले डमी उम्मीदवार की तलाश जारी है।
Created On :   27 Nov 2025 9:57 PM IST












