- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने नाशिक...
Nashik News: स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने नाशिक में भरी पहली उड़ान

Nashik News भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने नाशिक में पहली उड़ान भरी। हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग डिविजन में यह उड़ान हुई। इस खास अवसर पर फाइटर जेट को वाटर कैनन से सलामी दी गई। ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। भारत में लड़ाकू विमान निर्माण की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े -अब युद्ध कई मोर्चों पर लड़े जा रहे हैं, भारत को इस नई रेस में आगे रहना है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
इस दौरान राजनाथ सिंह ने एलसीए एमके1ए की तीसरी प्रोडक्शन लाइन और साथ ही एचटीटी-40 एयरक्राफ्ट की दूसरी प्रोडक्शन लाइन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यहां एचएएल देश की रक्षा ताकत का प्रतिनिधित्व करता है। जब मैंने आज सुखोई एसयू-30, एलसीए तेजस और एपटीटी-40 को उड़ान भरते देखा तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस उपलब्धि से भारतीय हवाई सुरक्षा मजबूत होगी और मेक इन इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा। नाशिक स्थित एचएएल की एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग डिविजन में हर साल आठ लड़ाकू विमानों का निर्माण करने की क्षमता है। इसके अलावा बंगलूरू में तेजस की दो प्रोडक्शन लाइन स्थित हैं, जहां हर साल 16 लड़ाकू विमान बनाए जा रहे हैं।
सभी मौसमों के अनुकूल : विश्वस्तरीय अंतर्देशीय जहाज मरम्मत नेटवर्क बनाने की दिशा में भारत की पहल बहुउद्देश्यीय है। तेजस मार्क 1ए संस्करण एक उन्नत, बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है।
यह स्वदेशी 4.5 पीढ़ी का विमान है, जो सभी मौसमों में काम करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
ये लड़ाकू विमान उच्च-खतरे वाले हवाई वातावरण में तैनाती के लिए डिजाइन किए गए हैं।
तेजस एमके-1ए में तेजस एमके-1 संस्करण की तुलना में कई उन्नत सुविधाएं हैं, जिनमें इजराइली ईएल/एम-2025 एईएसए रडार, जैमर युक्त उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट और बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) क्षमताएं शामिल हैं।
यह भी पढ़े -दैनिक भास्कर के नाशिक संस्करण का हुआ लोकार्पण, आचार्य श्री स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज ने कही ये बात
Created On :   18 Oct 2025 2:53 PM IST