Jhansi Double Murder Case: झांसी में हुआ डबल मर्डर, दो अलग-अलग जगह मिले शव, मृतक के पिता ने लगाए ये आरोप

- झांसी में हुआ डबल मर्डर
- मृतका के भाई पर लगे हत्या के आरोप
- पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाया
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 24 घंटों में डबल मर्डर हुआ है। शनिवार को प्रेमी की लाश मिलने के बाद अब रविवार को प्रेमिका का शव पुलिस ने बरामद किया है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई हैं। मृतक की पहचान विशाल अहिरवार और मृतका की पुत्तो अहिरवार के रुप में हुई हैं, जो चद्रपुरा थाना इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुत्तो का लाश गरोठा थाना क्षेत्र के मकी गई है, जबकि विशाल की लाश चन्द्रपुरा गांव से करीब 30-40 किलोमीटर दूर, लहचूरा थाना क्षेत्र गुढ़ा गांव के पास नदी किनारे झाड़ियों में मिला है।
परिवार ने किया विरोध
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों पिछले एक साल से प्रेम संबंध में थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के विरोध के कारण जनवरी-फरवरी में घर छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को खोजकर समझाया भी था, जिसके बाद दोनों परिवारों को सौंप दिया था।
मृतक विशाल के पिता ने आरोप लगाया है कि पुत्तो के भाई अरविंद उर्फ गुल्ले और उसके दोस्त प्रकाश प्रजापति उनके घर पर आए थे और दिल्ली में काम दिलाने के बहाने से बेटे विशाल को साथ में लिए गए थे।
9 अगस्त को विशाल की लाश बरामद की गई हैं और अगले दिन पुत्तो की लाश भी मिली है। मृतक के पिता का कहना है कि दोनों को पुत्तो के भाई ने मरवाया है और उनकी हत्या उसके साथियों ने की है क्योंकि उनकी शादी से खुश नहीं थे।
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
लहचूरा थाना पुलिस ने विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैष पुलिस ने मृतक के पिता के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, गरौठा थाना ने भी पुत्तो की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि मृतका पत्तो का किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था और उसका भाई फिलहाल गायब है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Created On :   10 Aug 2025 8:49 PM IST