Pune City News: दुर्घटना के बाद चोरी कर लिए मृतकों के सामान और दस्तावेज

दुर्घटना के बाद चोरी कर लिए मृतकों के सामान और दस्तावेज
  • नवले ब्रिज हादसे को लेकर परिजनों ने विधान परिषद की उपसभापति डॉ. गोर्हे को बताया
  • उपायों को लेकर मुंबई में जल्द होगी बैठक

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर के नवले पुल क्षेत्र में हुए भीषण कंटेनर ट्रक हादसे में मृत लोगों के परिजनों से विधान परिषद की उपसभापति और शिवसेना नेत़्री डॉ. नीलम गोर्हे ने रविवार को मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने नवलकर और दाभाड़े परिवार से बातचीत की। दुर्घटना में इन परिवारों के चार सदस्यों की मृत्यु हुई है। दोनों परिवार रिश्तेदार हैं। मुलाकात के दौरान परिजनों ने गोर्हे को बताया किया कि दुर्घटना के बाद लोगों ने मृतकों के सामान और दस्तावेज चोरी कर लिए।

उपसभापति ने घटना को बहुत दु:खदायी बताते हुए मृतकों का सामान चोरी करने के कृत्य को घृणित बताया। परिजनों ने उन्हें बताया कि दुर्घटना के बाद मदद का बहाना कर कुछ लोगों ने मृतकों के आधार कार्ड, मोबाइल फोन, आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए। गोर्हे ने कहा कि इस संबंध में पुलिस आयुक्त को तुरंत जांच करने को कहा जाएगा। डॉ. गोर्हे ने दिवंगत स्वाति नवलकर के पति संतोष नवलकर और उनके बेटे-बेटी से मिलकर सांत्वना व्यक्त की। इसी तरह दिवंगत दत्ता दाभाड़े की बेटी कोमल से मुलाकात कर सांत्वना दी।

उपायों को लेकर मुंबई में जल्द होगी बैठक

इससे पहले डॉ. गोर्हे ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार को पत्र भेजकर केंद्र, राज्य और स्थानीय प्रशासन के समन्वय से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने नवले पुल के खतरनाक ढलान में तात्कालिक सुधार, वैकल्पिक यातायात व्यवस्था, कात्रज सुरंग से न्यूट्रल पर उतरने वाले वाहन चालकों के लिए विशेष जनजागरण, ढलान पर गति नियंत्रित करने की तकनीकी व्यवस्था और भारी वाहनों की जांच जैसी आवश्यक उपायों का उल्लेख किया है। दुर्घटनाएं रोकने के लिए उन्होंने संभावित उपायों पर चर्चा के लिए उन्होंने जल्द ही मुंबई में बैठक रखने की बात कही है।

सरकार जल्द देगी आर्थिक सहायता

डॉ. गोर्हे ने बताया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकारी सहायता जल्द दी जाएगी। इसके साथ ही विधान परिषद उपसभापति और शिवसेना की ओर से भी तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई है।

Created On :   17 Nov 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story