बिहार में 2 ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी की जलकर मौत

Truck caught fire in a collision between two trucks in Bihar, the driver and the helper were burnt to death
बिहार में 2 ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी की जलकर मौत
दुर्घटना बिहार में 2 ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी की जलकर मौत

डिजिटल डेस्क, भभुआ। बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात दो ट्रकों की आपस में हुई टक्कर में एक ट्रक के केबिन में आग लग जाने से ट्रक के चालक और खलासी (सह चालक) की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर बालू लदे ट्रक का चक्का टूट कर निकल गया।

इसी बीच पीछे से आ रहा कोयला लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कोयला लदे ट्रक के चालक और खलासी बुरी तरह ट्रक के केबिन में ही फंस गए। इसी दौरान बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई और ट्रक के चालक और खलासी की जलने से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस और दमकल टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई।

कुदरा के थाना प्रभारी शशिभूषण ने शुक्रवार को बताया कि केबिन में रखा कागज भी पूरी तरह जल गया है, जिस कारण अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

आईएएनएस

Created On :   11 Feb 2022 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story