अमेरिका के संग्रहालयों में मिली तमिलनाडु से चोरी हुई दो मूर्तियां
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु की एक मंदिर से चोरी हुई दो मूर्तियां अमेरिका के संग्रहालयों में मिली, जिसके बाद पुलिस की आइडल विंग ने जांच शुरू कर दी है। आइडल विंग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि सोमस्कंदर की 10वीं शताब्दी की एक मूर्ति उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित साइमन संग्रहालय में मिली, वहीं दूसरी अम्मान की प्राचीन मूर्ति संयुक्त राज्य अमेरिका के डेनवर स्थित एक संग्रहालय में पाई गई।
कुंभकोणम के शिवपुरम गांव के निवासी के के. नारायणस्वामी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि शिवगुरुनाथन मंदिर से मूर्तियों को चुरा लिया गया था और उसके बदले में नकली मूर्तियां रख दी गई थी। इस मामले को लेकर तमिलनाडु आइडल विंग के डीजीपी जयंत मुरली ने कार्रवाई शुरू कर दी।
जब मूर्तियों को पुरानी तस्वीरों के जरिए इंटरनेट पर खोजा गया तो इन मूर्तियों के अमेरिका के संग्रहालयों में होने की बात पता चली। आइडल विंग पुलिस मंदिर से जुड़े लोगों से पूछताछ कर दी है। वहीं अमेरिका के संग्रहालयों में मिली मूर्तियों पर भारतीय दूतावास के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तमिलनाडु आइडल विंग पिछले कई वर्षों से सराहनीय कार्य कर रही है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया समेत कई विदेशी देशों से प्राचीन मूर्तियों को पुन: प्राप्त किया है।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   16 Jun 2022 4:00 PM IST