जम्मू-कश्मीर के दो संदिग्ध आतंकी दिल्ली में गिरफ्तार, हथियार बरामद
- जम्मू-कश्मीर के दो संदिग्ध आतंकी दिल्ली में गिरफ्तार
- हथियार बरामद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सराय काले खां इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। दोनों जम्मू और कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस ने ये गिरफ्तारी सोमवार रात को की।
Two suspected terrorists - residents of Jammu and Kashmir - were arrested last night by Delhi Police Special Cell. Two semi-automatic pistols along with 10 live cartridges recovered. https://t.co/KUPlC3POWP pic.twitter.com/Wxp3cKpFef
— ANI (@ANI) November 17, 2020
स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस संजीव यादव ने कहा कि एक पुष्ट सूचना के आधार पर सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के पास पुलिस ने जाल बिछा कर सोमवार रात दस बजे जम्मू और कश्मीर के दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा।
उनकी पहचान बारामूला के अब्दुल लतीफ (22) और कुपवाड़ा के मो. अशरफ खताना (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि उनके पास से कारतूस के साथ पिस्टल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि आगे की कार्रवाई जारी है।
Created On :   17 Nov 2020 10:00 AM IST