उप्र : अयोध्या फैसले पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी पर 3 के खिलाफ मुकदमा, 1 गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |9 Nov 2019 2:00 PM IST
उप्र : अयोध्या फैसले पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी पर 3 के खिलाफ मुकदमा, 1 गिरफ्तार
बांदा, 9 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने अयोध्या मसले पर शनिवार को आए फैसले के बाद सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सोशल मीडिया सेल द्वारा शनिवार देर शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार को अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर समुदाय विशेष के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर बदौसा, अतर्रा और नगर कोतवाली में पुलिस की ओर से एक-एक मुकदमा विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किए गए हैं। जिनमें एक अभियुक्त जयकरन सोनकर को बदौसा पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश की जा रही है।
-- आईएएनएस
Created On :   9 Nov 2019 7:30 PM IST
Tags
Next Story