सीतापुर में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दो की मौत

UP: Scorpio collides in Sitapur, two killed
सीतापुर में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दो की मौत
यूपी सीतापुर में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दो की मौत

डिजिटल डेस्क, सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद एसयूवी खाई में जा गिरी और चालक मौके से फरार हो गया। ये घटना सोमवार तड़के हुई और एसयूवी सकरन ब्लॉक प्रमुख की है।

जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो लखनऊ से बिसवां की ओर जा रही थी कि तभी बाइक सवार सर्वेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद एसयूवी सड़क किनारे सो रहे एक बुजुर्ग को कुचल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद 4 और लोगों को टक्कर मारने के बाद यह खाई में गिर गई।

एसयूवी में सवार 3 लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह घटना पर दुख व्यक्त किया और जिला अधिकारियों को पीड़ितों को राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने घायलों का समुचित इलाज करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

आईएएनएस

Created On :   28 March 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story