उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में 23 प्रवासी श्रमिकों की मौत, 20 घायल

Uttar Pradesh: 23 migrant workers killed, 20 injured in road accident
उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में 23 प्रवासी श्रमिकों की मौत, 20 घायल
उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में 23 प्रवासी श्रमिकों की मौत, 20 घायल

औरैया (उत्तर प्रदेश), 16 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह मिनी ट्रक और एक ट्रॉली के बीच हुई एक भीषण टक्कर में 23 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सड़क हादसे में 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली पुलिस सर्किल के तहत मिहौली में यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब ट्रॉली यहां खड़े एक मिनी ट्रक में जा घुसी।

सूत्रों ने कहा, ट्रॉली में 81 प्रवासी मजदूर सवार थे, जो फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कहा, दुर्घटना में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और इन्हें इटावा के सैफई स्थित पीजीआई में स्थानांतरित किया जा रहा है।

Created On :   16 May 2020 8:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story