यूपी में पीड़िता के परिवार ने छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की

Victims family thrashed man molested in UP
यूपी में पीड़िता के परिवार ने छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की
शिकायत दर्ज यूपी में पीड़िता के परिवार ने छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की

डिजिटल डेस्क, उन्नाव। उन्नाव जिले के दही थाना क्षेत्र में पीड़िता के परिजनों ने एक कथित छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब लड़की घर में अकेली थी और उसके परिवार के अन्य सदस्य फसल की रखवाली के लिए खेतों में गए थे।खबरों के मुताबिक, लड़की घर में अकेली थी। अचानक वह चिल्लाने लगी, तभी उसके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे।

उन्होंने वहां एक व्यक्ति देखा और पकड़कर बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के परिजनों ने दही थाने में छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

आईएएनएस

Created On :   9 March 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story