पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, पीड़ित ने पुलिस टीम पर की फूलों की वर्षा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर पुलिस ने कई टीमें गठित की थी। पुलिस ने मामले में आसपास के कई सीसीटीवी कैमरा को भी खिलाया था, जिससे पुलिस को काफी पुख्ता जानकारी हासिल हुई थी। इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए 2 चोर राहुल और पंकज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 8 लाख के करीब के जेवर भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने टूटा हुआ लॉकर एक तमंचा 315 बोर 2 चाकू भी बरामद किए गए हैं।
चोरी के खुलासे के लिए पुलिस ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया था और पीड़ित परिवार को भी बुलाया था। इसी दौरान जैसे ही पुलिस ने इस चोरी का खुलासा किया तो पीड़ित परिवार जिसके यहां लगभग 8 लाख चोरी का माल बरामद होने को सूचना पुलिस ने दी तो पीड़ित परिवार काफी खुश हो गया। चोरी हुए माल में से 80 प्रतिशत माल बरामद होने पर और आरोपियों को जल्द पकड़ने पर खुश होकर परिवार ने पुलिस के ऊपर फूलों की वर्षा की और पुलिस टीम को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jun 2023 3:04 PM IST