कंपनी में गबन कर पत्नी के खाते में पैसे जमा करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार
बैंक में विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा जमा की गयी धनराशि को आवश्यकता अनुसार अभय शुक्ला (प्रबंधक) द्वारा कंपनी के कर्मियों के खातों में और कुछ अन्य व्यय के रूप में नगद भुगतान भी किया जाता था। नवंबर 2022 में कंपनी का पता चला कि अभय शुक्ला काफी समय पहले से कंपनी द्वारा एचडीएफसी बैंक में भुगतान के दी जाने वाली ऐक्सल शीट पर खातों में हेर-फेर कर रहे हैं। यहीं नहीं पैसा अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर रहे है।
जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद थाना सेक्टर-58 पुलिस ने छह जून को मामले की शिकायत की गई। इसके बाद अभय शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। ये अब तक लाखों रुपए गबन कर चुका है। पुलिस अब इसके खातों की जांच कर रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jun 2023 5:42 PM IST