CBSE 10th Result 2025: 12वीं के रिजल्ट के बाद सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, जानें कैसा रहा स्टूडेंट्स का प्रदर्शन

12वीं के रिजल्ट के बाद सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, जानें कैसा रहा स्टूडेंट्स का प्रदर्शन
  • सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट किया जारी
  • बच्चों ने दिया शानदार प्रदर्शन
  • 1 लाख से ज्यादा बच्चों को रखा गया है कंपार्टमेंट में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के लाखों स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी थी और सभी स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनके लिए एक खुशखबरी आ चुकी है। सीबीएसई यानि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

कितने छात्र रहे सफल?

बात करें स्टूडेंट्स के सफल होने की तो, इस साल कुल 93.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, पिछले साल के कंपेरिजन में 0.06 प्रतिशत ज्यादा है। जो कि बताता है कि इस बार छात्र लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। रिजल्ट में एक बार वापस से लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 95 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। वहीं, लड़के थोड़ा पीछे रह गए हैं। ये सिलसिला पिछले कुछ सालों से ऐसा ही चल रहा है।

कैसा रहा छात्रों का प्रदर्शन?

इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 95 रहा है, वहीं, लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 92.63 रहा है। इसको देखते हुए लड़कियों ने लड़कों से करीब 2.37 प्रतिशत अच्छा प्रदर्शन किया है। जिससे ये साफ हो रहा है कि लड़कियां ही बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं।

कंपार्टमेंट

बात करें कंपार्टमेंट की तो, इस साल 1,41,353 छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया है, जो कि पिछले साल 1,32,337 छात्रों से थोड़ा ज्यादा दर्ज हुआ है। ये छात्र फिर से अपने एग्जाम्स दे सकते हैं और अपनी पढ़ाई को कंटीन्यू रख सकते हैं।

Created On :   13 May 2025 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story