अवैध कोचिंग सेंटर: शिक्षा विभाग ने नोएडा में अवैध रूप से चल रहे 32 कोचिंग सेंटर पर जड़ा ताला, आगे भी होगी करवाई

शिक्षा विभाग ने नोएडा में अवैध रूप से चल रहे 32 कोचिंग सेंटर पर जड़ा ताला, आगे भी होगी करवाई
  • नोएडा में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर
  • शिक्षा विभाग ने छापेमारी कर बंद करवाया
  • सरकार के राजस्व का नुकसान

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर को शिक्षा विभाग ने छापेमारी कर बंद करवाया है। इनका रजिस्ट्रेशन नहीं है। ये सरकार के राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे करीब 32 कोचिंग सेंटर को जिला विद्यालय निरीक्षक ने बंद कराया है।

जिला विद्यायल निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि अवैध कोचिंग चलाकर यहां का संचालन कर्ता बच्चों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के नाम पर मोटी फीस वसूल रहे हैं। इन सभी कोचिंग संचालन कर्ता ने उप्र कोचिंग विनियमन नियमावली 2022 का उल्लंघन किया है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि नियम विरुद्ध चल रहे कोचिंग सेंटर पर शिकंजा कसने के लिए 12 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों ने जिले भर में अभियान चलाकर 32 कोचिंग सेंटरों की सूची बनाई थी। इन कोचिंग सेंटर को नोटिस जारी कर पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मुहैया कराने के आदेश दिए गए थे, लेकिन किसी ने भी दस्तावेज जमा नहीं कराए। विभाग ने सभी 32 कोचिंग सेंटरों पर ताला जड़ दिया है, इसके बाद भी कोचिंग सेंटर अगर चलते पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बंद किए गए कोचिंग सेंटरों में एचडी क्लासेज भंगेल, नक्श कोचिंग, ज्ञान एकेडमी, धीगंल कोचिंग सेंटर, केशव फिजिकल डिफेंस एकेडमी, लाल बहादुर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, एपेक्स, सत्यम, कोचिंग सेंटर, रोजगार विद अत्री, आरके एकेडमी, एक्सीलेंट, एजुकेशन हब, एंट्रोफी क्लासेज, मार्गदर्शन क्लासेज, जेमब्री कोचिंग सेंटर, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपटीशन, विद्या मंदिर क्लासेज, यूथ कोचिंग सेंटर, सरस्वती कोचिंग सेंटर, एक्सीलेंट एजुकेशन हब, परिवर्तन एकेडमी, राजेश स्टडी प्वाइंट, जयबालाजी कोचिंग सेंटर, सुमिता क्लासेज, प्राइम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, एपेक्स कंपटीशन, एकेडमी, मेंटर दा लैंग्वेज इंस्टीट्यूट, वेक्टर क्लासेज, टेक्सास रिव्यू कोचिंग सेटर, मास्टर क्लासेज, एमएस कोचिंग क्लासेज, प्रयास कोचिंग सेंटर, मैथ एकेडमी, संचित इंस्टीट्यूट शामिल हैं।

इनमें से अधिकांश कोचिंग गांव के बाजारों में कमरा किराए पर लेकर चल रही थी। जहां तक पहुंचना भी आसान नहीं है। इनमें से अधिकांश एक कमरे में थी। जहां सुरक्षा मानकों का कोई इंतजाम नहीं था।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Dec 2023 11:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story