जेईई एडवांस : महिला व पुरुष टॉपर हैदराबाद जोन से, प्रभव बने दिल्ली जोन के टॉपर

जेईई एडवांस : महिला व पुरुष टॉपर हैदराबाद जोन से, प्रभव बने दिल्ली जोन के टॉपर
JEE Advanced: Female and male topper from Hyderabad zone, Prabhav became topper of Delhi zone.
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जारी किए गए जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजों के मुताबिक वविला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। वहीं नेयकांती नागा भव्या श्री जेईई एडवांस की महिला टॉपर घोषित की गई हैं।

वहीं आईआईटी दिल्ली जोन की बात करें तो प्रभव खंडेलवाल दिल्ली जोन के टॉपर हैं, उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 6 है। इस बार की परीक्षाओं में हैदराबाद जोन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। टॉप 10 में से 6 छात्र हैदराबाद जोन से हैं।

जेईई एडवांस की इस परीक्षा में करीब 1 लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिनमें से 43,773 ने क्वालीफाई की है। कुल 36,264 छात्रों और 7509 छात्राओं ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है। इस बार परीक्षाओं में हैदराबाद जोन से सबसे अधिक छात्र चुने गए हैं। यहां से कुल 10432 छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

आईआईटी गुवाहाटी के मुताबिक जेईई एडवांस के ऑल इंडिया टॉप 10 छात्रों में पहले स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी हैं। रेड्डी ने जेईई एडवांस्ड में 360 में से 341 अंक हासिल कर इस परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर रमेश सूर्य थेजा हैं, वह भी आईआईटी हैदराबाद जोन से हैं। ऑल इंडिया टॉपर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषि कालरा, चौथे स्थान पर राघव गोयल हैं, यह दोनों ही छात्र आईआईटी रुड़की जोन के हैं। पांचवें स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जोन के अड्डगडा वेंकट शिवराम हैं।

जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, ऑल इंडिया टॉप 10 में छठा स्थान आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र प्रभव खंडेलवाल ने हासिल किया है। सातवें स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जॉन के छात्र बिकीना अभिनव चौधरी हैं। इस सूची में सातवें स्थान पर आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र मलय केडिया हैं। नौवें स्थान पर नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी और 10वें स्थान पर यक्कंती पाणी वेंकट मानेधर रेड्डी हैं। ये दोनों छात्र भी आईआईटी हैदराबाद जोन से हैं।

आईआईटी गुवाहाटी ने बताया कि परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आईआईटी गुवाहाटी ने आधिकारिक रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष लगभग 1,95,000 छात्रों ने जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। संस्थान के मुताबिक परीक्षा में दोनों पेपरों के लिए 1,80,372 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे।

जारी किए गए परीक्षा परिणाम के मुताबिक आईआईटी हैदराबाद जोन से कुल 10,432 छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं दिल्ली जोन की बात करें तो आईआईटी दिल्ली जोन से 9290, आईआईटी बॉम्बे जोन से 7957, आईआईटी खड़गपुर जोन से 4618, आईआईटी कानपुर जोन से 4582, आईआईटी रुड़की से 4499 और आईआईटी गुवाहाटी जोन से 2395 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में पास हुए हैं। इनके अलावा जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

खास बात यह है जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से हैं। हैदराबाद जोन से आने वाली नयकांती नागा भाव्या श्री ने जेईई एडवांस में 298 अंक का स्कोर अर्जित किया है। उन्हें इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा में महिला टॉपर घोषित किया गया है। आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे भी चेक कर सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jun 2023 9:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story