कर्नाटक के 40 उम्मीदवार यूपीएससी में उत्तीर्ण

40 candidates of Karnataka passed in UPSC
कर्नाटक के 40 उम्मीदवार यूपीएससी में उत्तीर्ण
कर्नाटक के 40 उम्मीदवार यूपीएससी में उत्तीर्ण

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 40 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। यूपीएससी परीक्षा में सफल होने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में नौकरी मिलती है।

वर्तमान में शहर निकाय में नोडल अफसर के पद पर तैनात एच.एस. कीर्तना ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यूपीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की है। अपने पिता के सपने को साकार करने वाले कीर्तना को 167वां रैंक मिला है। कर्नाटक से सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाले सी.एस. जयदेव रहे। उन्हें पांचवा रैंक मिला है। जयदेव को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है। उन्होंने कहा कि उनकी शुरू से ही इच्छा रही है कि वह पब्लिक सेक्टर में कर्नाटक की सेवा करें।

यशस्विनी को 298वां रैंक मिला है। यह उसके बचपन का सपना था कि वह आईएएस बने और उसे यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली। के.टी. मेघना जब 10वीं में थीं तभी उनकी 70 फीसदी दृष्टि चली गई थी। इसके बावजूद उन्होंने यह सफलता हासिल की। दर्शना कुमार कन्नड़ मीडियम से सफलता हासिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार रहीं।

 

Created On :   5 Aug 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story