- Dainik Bhaskar Hindi
- Education
- Fill vacant posts of teachers, instructions given by ugc to education institutions
दैनिक भास्कर हिंदी: शिक्षकों के रिक्त पद 6 माह में भरें, यूजीसी ने दिए उच्च शिक्षा संस्थानों को निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी समेत देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसका असर अब शिक्षा की गुणवत्ता पर भी नजर आ रहा है। शिक्षा संस्थानों के ग्रेडेशन और रैंकिंग लगातार फिसलती जा रही है। इस समस्या को पहचानते हुए अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भी पदभर्ती का परचम उठाया है। यूजीसी ने नागपुर विश्वविद्यालय समेत देश भर के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को 6 माह के भीतर अपने यहां शिक्षक पदभर्ती करने के निर्देश दिए हैं। यूजीसी ने बाकायदा इसके लिए टाइमफ्रेम भी जारी किया है। यहीं नहीं, रिक्त पदों पर नजर रखने के लिए यूजीसी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट नेशनल हायर एजुकेशन रिसर्च सेंटर (एनएचईआरसी) की वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी को डाटा अपलोड करने को कहा है।
यह है टाइमफ्रेम
यूजीसी ने नागपुर यूनिवर्सिटी 1 को निर्देश दिए हैं कि, यूनिवर्सिटी 15 दिनों के भीतर अपने यहां के रिक्त, 6 माह में रिक्त होने वाले शिक्षक पदों की पहचान करके एनएचईआरसी पर अपलोड करें। अगले तीन दिन से संबंधित प्राधिकरण से नियुक्ति की मंजूरी लें। एक माह में विज्ञापन जारी करके चयन समिति का गठन करें। अगले डेढ़ माह में उम्मीदवारों का चयन करके उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाएं। अगले तीन माह में चयनित उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र जारी करके ब्योरा एनएचईआरसी की वेबसाइट पर अपलोड करें।
राज्य सरकार पर दारोमदार
यूजीसी अध्यक्ष प्रो. डी.पी. सिंह ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इस समस्या पर बात की। संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु डॉ. पंकज चांदे विषय उठाया कि, शिक्षा प्रणाली में शिक्षक और विद्यार्थी दो मुख्य घटक हैं। हमारे विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण गुणवत्ता गिरती जा रही है, जिसके बाद प्रो. सिंह ने यूजीसी के इस नए फैसले के बारे में जानकारी दी। हमने जब उनसे पूछा कि, एक ओर जहां राज्य सरकार द्वारा शिक्षक पदभर्ती पर रोक लगाई गई है, ऐसे में क्या यूजीसी भी राज्य सरकार के साथ पदभर्ती को लेकर समांतर बातचीत में है? प्रो.सिंह ने जवाब दिया कि, यूजीसी शिक्षा से जुड़े विषयों को लेकर लगातार राज्य के सचिवों से संपर्क में रहती है। वहीं अब विश्वविद्यालय सरकार के पास यूजीसी के टाइमफ्रेम का हवाला देते हुए पदभर्ती को गति देने का मुद्दा मजबूती के साथ उठा सकती है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अब हाई एजुकेशन के पाठ्यक्रमों में होगा पर्यावरण का विषय , यूजीसी ने दिये निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: परीक्षा प्रणाली में होगा बदलाव, यूजीसी ने मंगाए सुझाव
दैनिक भास्कर हिंदी: यूजीसी नेट पैटर्न में बदलाव, अब 3 की जगह होंगे 2 पेपर
दैनिक भास्कर हिंदी: रैगिंग रोकने यूजीसी सख्त, यूनिवर्सिटी सहित शिक्षा संस्थानों को दी हिदायत
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी में नियुक्त होंगे जेंडर चैंपियन दूर करेंगे लिंगभेद, यूजीसी ने दिए निर्देश