कोरोना का असर: मप्र में उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग की स्नातक-स्नातकोत्तर परीक्षाएं स्थगित

Impact of Coronavirus: higher education and technical departments undergraduate and postgraduate course examinations 2020 postponed in MP
कोरोना का असर: मप्र में उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग की स्नातक-स्नातकोत्तर परीक्षाएं स्थगित
कोरोना का असर: मप्र में उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग की स्नातक-स्नातकोत्तर परीक्षाएं स्थगित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसी माह होने वाली उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग की स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। आधिकारिक तौर पर सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 

उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थीं। राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। राज्य में अब तक 10,500 से ज्यादा मरीज पाए जा चुके हैं, वहीं 450 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विभिन्न वर्ग द्वारा परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग की जा रही थी। आखिरकार सरकार ने परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला ले ही लिया।

Created On :   16 Jun 2020 5:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story