- Dainik Bhaskar Hindi
- Education
- Shifting of Journalism University to Bishankhedi a historic moment – Vice Chancellor Prof. KG Suresh
16 जनवरी से नए परिसर में संचालित होगा एशिया का पहला पत्रकारिता विवि: पत्रकारिता विश्वविद्यालय का बिशनखेड़ी में शिफ्ट होना ऐतिहासिक पल – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

हाईलाइट
- पचास एकड़ भूमि में बना है सर्वसुविधायुक्त विश्वविद्यालय
डिजिटल डेस्क, भोपाल, आनंद जोनवार। 16 जनवरी 2023 का दिन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इतिहास का सबसे एतिहासिक दिन होने वाला है । ये कहना है एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केजी सुरेश का । आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक जैसे बड़े पद पर कार्य कर चुके देश प्रख्यात पत्रकार प्रो.सुरेश ने कहा कि 32 सालों के बाद विश्वविद्यालय पचास एकड़ भूमि में अपने स्वयं के बिशनखेड़ी स्थित सुविधायुक्त कैंपस में प्रवेश करेगा जो कि ऐतिहासिक क्षण होगा ।
विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर के बारे में कुलपति प्रो. सुरेश ने बताया कि यह कैंपस 160 करोड़ की लागत से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस परिसर के अंदर ही विद्यार्थियों के आवास एवं मैस की सुविधा है । परिसर के अंदर ही बालक छात्रावास है, जबकि दूसरी ओर बालिका छात्रावास है । दोनों ही छात्रावास में 75-75 कक्ष (कमरे) यानी कुल 150 कमरे हैं । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के स्कालर्स को पीएचडी के कार्य में असुविधा न हो इसका भी ध्यान परिसर बनाते समय रखा गया है एवं इसके लिए अलग से एक हॉस्टल बनाया गया है, जिसमें कुल 23 कमरे हैं । प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय में ही प्रोफेसर्स, कर्मचारियों एवं अधिकारियों का भी विशेष ध्यान रखा गया है ताकि पढ़ाई एवं शासकीय कार्य सुचारु रुप से चल सके । इसके लिए परिसर में ही ए.बी.सी.डी.ई.एफ. श्रेणी के आवास क्वार्टर बनाए गए हैं ।
कुलपति प्रो. सुरेश ने बताया कि तीन-तीन मंजिला दो अकादमिक भवन हैं, जिनका नाम तक्षशिला एवं विक्रमशिला रखा गया है । पढ़ने के लिए यहां 70 क्लासरुम हैं जो कि चालीस सीटर हैं जबकि 13 कमरे ऐसे हैं जो चालीस सीटर हैं । वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट क्लासरुम्स भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में आवागमन के लिए विद्यार्थियों को बस की सुविधा भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही है । प्रो. सुरेश ने कहा कि अतिथि देवो भव: का पालन का करते हुए हमने अतिथियों, आगंतुकों के रुकने ठहरने के लिए सर्वसुविधायुक्त एक बड़े अतिथि ग्रह का निर्माण भी परिसर में करवाया है ।
कुलपति प्रो. सुरेश ने विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं अन्य विषयों की 40 हजार से ज्यादा पुस्तकों के विशाल नालंदा पुस्तकालय के बारे में बताते हुए कहा कि यह देश का एकमात्र ऐसा पत्रकारिता विश्वविद्यालय हैं जहां इतनी अधिक संख्या में पत्रकारिता एवं जनसंचार की पुस्तकें हैं । उन्होंने कहा कि प्रकृति की गोद में हरियाली व हरीतिमा से परिपूर्ण इस परिसर में प्राकृतिक हवा जहां सदैव चलेगी, वहीं जिम की सुविधा के साथ ही योग-प्राणायाम के लिए ध्यान व योग केंद्र (मेडिटेशन सेंटर) भी बनाया गया हैं । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त हो सके इसके लिए विशाल एवं सर्वसुविधायुक्त स्टुडियो बनाए गए हैं । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस परिसर में दादा माखनलाल के समाचार पत्र कर्मवीर नाम से एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी खुलेगा, जिसकी मंजूरी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण से मिल चुकी है। 15 किलोमीटर की सीमा में इसका प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी के पत्रकारिता के गुरु गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर सभागार का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार रखा गया है। इस सर्वसुविधायुक्त सभागार में एक साथ 800 से ज्यादा लोग एक साथ बैठ सकते हैं ।जिसका उद्घाटन विगत वर्ष मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था । प्रो. सुरेश ने कहा कि भारत में सबसे पहले हिंदी समाचार पत्र का प्रकाशन एवं संपादन करने वाले हिंदी पत्रकारिता के पितामह पंडित जुगल किशोर शुक्ल के नाम पर पंडित जुगल किशोर शुक्ल संग्रहालय भी परिसर में होगा। इसके साथ ही ब्रम्होस्त्र मिशाइल का मॉडल भी यहां रखा जाएगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय में खेल के लिए इनडोर एवं आउटडोर स्टेडियम की भी सुविधा है एवं जहां खेल से संबंधित गतिविधियां होंगी ।
प्रो. सुरेश ने कहा विश्वविद्यालय के एमपी नगर स्थित कैंपस में सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। कुलपति कार्यालय सप्ताह में एक बार जरुर खुलेगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए पिछला वर्ष भी उपलब्धियों भरा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी एवं ख्यातिलब्ध पत्रिका इंडिया टुडे द वीक की रैंकिंग में हमारा विश्विवद्यालय टॉप-10 में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा इसके साथ ही बिशनखेड़ी के नवीन परिसर में राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी हुआ, जिसमें देश के फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार समेत कई बड़े कलाकार, निर्माता, निर्देशकों ने भाग लिया। जो कि विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही गौरव की बात है । कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि जो पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में जो भी युवा अपना भविष्य बनाना चाहता है उसे एक बार विश्वविद्यालय आकर जरुर देखना चाहिए कि उसके लिए हमने इस परिसर में कितना कुछ किया है ।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
मौसम अलर्ट: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे का कहर, आज से हो सकता है मौसम में बदलाव, मध्यप्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम
भोपाल: मध्यप्रदेश को लेकर नकारात्मक छवि बनाने की कोशिश कर रहे कमल नाथ
इंवेस्टर्स समिट में फिर हंगामा : इंदौर में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों का हंगामा, लगाया बड़ा आरोप
मौसम अलर्ट: दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम भारत के इन राज्यों में शीतलहर और कोहरे से मामूली राहत, मध्यप्रदेश में मकर संक्रांति से फिर पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड
मौसम अलर्ट: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारतीय राज्यों में ठंड का कहर जारी, कानपुर में ठंड की वजह से 40 लोगों की मौत, मध्यप्रदेश में टूटा 17 सालों का रिकॉर्ड