Amir Khan And Rajkumar Hirani New Film: 3 इडियट्स और पीके के बाद आमिर खान और राजकुमार हिरानी फिर से मचाएंगे धमाका, जानें नई फिल्म के बारे में

- आमिर खान और राजकुमार हिरानी फिर ला रहे नई फिल्म
- दादा साहेब फाल्के का रोल निभाएंगे आमिर
- फिल्म बनाएंगे राजकुमार हिरानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पपर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ऐसे में आमिर खान की एक और फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट कर दी गई है। आमिर खान फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के साथ दाद साहेब फाल्के की बायोपिक पर काम करने वाले हैं।
ट्रेड अनालिस्ट ने दी जानकारी
ट्रेड अनालिस्ट तरण आदर्शन ने जानकारी देते हुए लिखा है कि, 'आमिर खान और राजकुमार हिरानी दादा साहेब फाल्के की बायोपिक के लिए साथ में काम कर रहे हैं। आमिर और राजकुमार हिरानी फिर से एक साथ काम करेंगे और इस बार वो इंडियन सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की बायोपिक को लेकर आ रहे हैं। भारत के इंडीपेंडेंस संग्राम के बैकड्रॉप पर बेस्ड फिल्म उस व्यक्ति के जीवन की है जो दिखाएगी जिसने भारतीय सिनेमा की नींव रखी थी।'
कब से हो रहा था काम?
दादा साहेब फाल्के की इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बीते चार सालों से काम चल रहा है। आमिर खान अपनी इस फिल्म को पूरा करके दादा साहेब की फिल्म के लिए काम शुरू कर देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2025 में इसका काम शुरू होगा।
आमिर खान और राजकुमार हिरानी की कौन सी रही हैं फिल्में?
इस फिल्म से पहले भी राजकुमार हिरानी और आमिर खान ने दो फिल्मों में साथ काम किया है। जब भी दोनों ने साथ में काम किया है ब्लॉक बस्टर पर धमालि मचाया है। बता दें, साल 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में दिखे थे और वो फिल्म सुपर हिट हुई थी। फिल्म में शरमन जोशी के साथ आर मधवन भी थे। इसके बाद दोनों ने पीके बनाई थी। ये फिल्म साल 2014 में आई थी और इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त के अलावा कई और कलाकार थे।
Created On :   15 May 2025 5:30 PM IST