अपकमिंग प्रोजेक्ट: अजय देवगन के बाद अब शैतान की दुनिया से कुछ नया लेकर आ रही एक्ट्रेस काजोल, कल खोलेंगी राज, शेयर किया पोस्टर

अजय देवगन के बाद अब शैतान की दुनिया से कुछ नया लेकर आ रही एक्ट्रेस काजोल, कल खोलेंगी राज, शेयर किया पोस्टर
  • अजय देवगन के बाद
  • अब शैतान की दुनिया से कुछ नया लेकर आ रही एक्ट्रेस काजोल
  • कल खोलेंगी राज, शेयर किया पोस्टर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। काजोल बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपनी कलाकारी से सभी को अपना दिवाना बनाया है उनका बेबाक और चुलबुला अंदाज हर किसी को पसंद आता है। काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। काजोल ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट की है, जिसमें अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस टीजर पर लिखा है, ‘शैतान की दुनिया से’। साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है- ‘जुडे़ रहिए, कल से डर की शुरुआत होगी।’ तो चलिए जानते, काजोल अपनी कौन सी फिल्म की जानकारी शेयर कर रही हैं? और इस फिल्म में क्या खास होने वाला है?

इस हॉरर फिल्म का हिस्सा हैं काजोल

बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म शैतान को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म में आर माधवन ने विलन का किरदार निभाया था। वहीं अब काजोल जिस फिल्म के बार में जानकारी देने वाली हैं उसका फिल्म शैतान से कोई कनेक्शन नही है। जल्द ही काजोल की एक फिल्म ‘मां’ रिलीज होने वाली है। यह एक हॉरर, सुपरनेचुरल ड्रामा फिल्म है। इसमें काजोल लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘मां’ के डायरेक्टर विशाल फुरिया हैं। विशाल हॉरर जॉनर की फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में उनकी एक हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ रिलीज हुई।

यह भी पढ़े -मुकुल देव को लेकर पूजा भट्ट ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, राहुल देव ने जाताया आभार

अपने किरदार को लेकर काजोल ने कही ये बात

पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘मां’ की रिलीज से पहले काजोल को कोलकाता के दिव्य दक्षिणेश्वर काली मंदिर में देखा गया। एक्ट्रेस ने मां काली के दर्शन किए, उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर से बाहर आने के बाद काजोल ने मीडिया को अपनी फिल्म से जुड़ी जानकारी दी और कहा कि यह अब तक का उनका सबसे सशक्त किरदार है।

कब रिलीज होगी फिल्म

काजोल की फिल्म 'मां' में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता भी नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और बांग्ला भाषा में भी यह फिल्म रिलीज होगी।

Created On :   25 May 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story