अपकमिंग फिल्म: अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, मृणाल ठाकुर संग दिखी शानदार केमिस्ट्री

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, मृणाल ठाकुर संग दिखी शानदार केमिस्ट्री
  • 'सन ऑफ सरदार 2' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
  • मृणाल ठाकुर संग दिखी अजय की शानदार केमिस्ट्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन अपनी हिट फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' के लेकर चर्चा में हैं। अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इस फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं। बाते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई थी। जिसने दर्शकों के और भी एक्साइटेड कर दिया था। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही मजेदार है। वहीं ट्रेलर से साफ हो गया है कि दर्शकों के अजय देवगन का नया अंदाज देखने को मिलने वाला है।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

लगभग तीन मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय देवगन और मृणाल ठाकुर एक जोड़े की शादी कराना चाहते हैं। हालांकि उनकी शादी में कई अड़चनें आती हैं। ट्रेलर में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर का रोमांस भी दिखा है। ट्रेलर में संजय मिश्रा और रवि किशन अलग अंदाज में नजर आए हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन ने एक चालाक सरदार का किरदार निभाया है। हालांकि ट्रेलर के आखिर में वह अपने मकसद के लिए सीरियस दिखाई देते हैं।

सन ऑफ सरदार 2 की कास्ट

फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' काडायरेक्शन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म के निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा हैं। एक्शन कॉमेडी ड्र्मा फिल्म साल 2012 की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल होंगे। बताया जाता है कि सबसे पहले इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में एडिनबर्ग में हुई थी। यहां 50 दिनों तक शूटिंग हुई। इसके बाद इसकी शूटिंग यूनाइटेड किंगडम के लंदन में हुई। फिल्म की शूटिंग पंजाब में भी हुई। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।

Created On :   11 July 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story