अपकमिंग फिल्म: अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जुड़वा रोल में ऐश्वर्य ठाकरे ने मचाया धमाल

- अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' का ट्रेलर हुआ रिलीज
- जुड़वा रोल में ऐश्वर्य ठाकरे ने मचाया धमाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनुराग कश्यप इन दिनों फिल्म निशानची को लेकर चर्चा में है। अब मेकर्स ने फिल्म 'निशानची' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है- 'अब तक तो बस झलक देखी थी, अब समय है पूरा धमाकेदार ट्रेलर देखने का।' इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं फिल्म में मोनिका पवार और वेदिता पिंटो भी दिखाई देने वाली हैं।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में दो जुड़वा भाई- बबलू और डबलू की कहानी दिखाई गई है। बबलू थोड़ा बदमाश और चालाक तरह का लगता है जबकि डबलू काफी सीधा-साधा सिंपल सा लड़का है। बबलू को एक लड़की से प्यार हो जाता है, जिसका नाम है रिंकू। ट्रेलर दर्शकों को 2000 के दशक की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर की गलियों में ले जाता है। यही से बबलू, रंगीली रिंकू और डबलू की जिंदगियां आपस में टकराती हैं।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
फिल्म 'निशानची' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स ने ट्रेलर देखने के बाद अपनी उत्सुकता जाहिर की है। ट्रेलर ने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है क्योंकि इसमें वो सब कुछ है जो दर्शक बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं- एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी का संगम।
Created On :   3 Sept 2025 6:20 PM IST