फिल्म कलेक्शन: वीकेंड खत्म होते ही फिर गिरी 'मेट्रो इन दिनों' की कमाई, मां का भी हाल बेहाल, ‘सितारे जमीन पर’ 150 करोड़ के पार

वीकेंड खत्म होते ही फिर गिरी मेट्रो इन दिनों की कमाई, मां का भी हाल बेहाल, ‘सितारे जमीन पर’ 150 करोड़ के पार
  • वीकेंड खत्म होते ही फिर गिरी 'मेट्रो इन दिनों' की कमाई
  • मां का भी हाल बेहाल
  • ‘सितारे जमीन पर’ 150 करोड़ के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय सिनेमाघरों में बॉलीवुड के तमामा फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर रेस देखने के मिल रही है। जहां एक ओर अनुराग बसु की मच अवेटेड फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी है। वहीं काजोल की फिल्म माइथोलोजिकल हॉरर फिल्म मां का हाल बेहाल दिखाई दे रहा है। वहीं बात करें 20 जून को रिलीज हुई आमिर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की तो फिल्म लोगों का एंटरटेन करने में कामयाब रही हैं और अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म की कमाई 150 करोड़ के पार चली गई है। तो चलिए जानते हैं सभी फिल्मों का कलेक्शन-

‘मेट्रो इन दिनों’ कलेक्शन

‘मेट्रो इन दिनों’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी रही, लेकिन वीकेंड आते-आते फिल्म ने उम्मीद से बेहतर कमाई की। शुक्रवार को केवल 3.5 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को 6 करोड़ और रविवार को 7.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। सोमवार को हालांकि कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब तक यह फिल्म कुल 19.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

‘सितारे जमीन पर’ कलेक्शन

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है। पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने पहले दो हफ्तों में कुल 135.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीसरे वीकेंड में भी फिल्म ने 12.35 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि सोमवार को 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150.05 करोड़ हो चुका है।

‘मां’ कलेक्शन

काजोल की फिल्म ‘मां’ भले ही कंटेंट के मामले में सराही गई हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे वैसी सफलता नहीं मिली। पहले दिन इसने 4.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे वीकेंड में थोड़ी बहुत बढ़त जरूर मिली लेकिन सोमवार को महज 0.57 करोड़ की कमाई के साथ इसका कुल कलेक्शन 32.17 करोड़ पर सिमट गया है।

Created On :   8 July 2025 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story