Baaghi 4 Movie Review: एनिमल से तगड़ा है टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी का एक्शन, अलग अंदाज में दिखे संजय दत्त

एनिमल से तगड़ा है टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी का एक्शन, अलग अंदाज में दिखे संजय दत्त
  • फिल्म: बागी 4
  • निर्देशक: ए हर्षा
  • फिल्म अवधि: 2 घंटे 37 मिनट
  • प्रमुख स्टार कास्ट: टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, संजय दत्त और हरनाज संधू
  • कहां देखें: थिएटर्स
  • रेटिंग: 4 स्टार्स

Baaghi 4 फ्रैंचाइज़ी के पिछले हिस्सों से अलग है। जहां पहले पार्ट्स केवल हाई-वोल्टेज एक्शन पर टिकी थीं, वहीं इस बार निर्देशक A. Harsha ने फिल्म को इमोशनल और मनोवैज्ञानिक रंग देने की कोशिश की है और उसमें वो सफल भी होते हैं और जो भी लोग इस फिल्म को एनिमल का लाइट वर्जन कह रहे थे वो फिल्म देखने के बाद ऐसा नहीं कह पाएंगे. कहानी Ronnie (टाइगर श्रॉफ) की है, जो एक बड़े हादसे से बच निकलता है। हादसे के बाद उसका जीवन खालीपन से भर जाता है। प्रेमिका अलीशा की मौत का दर्द रॉनी को इतना तोड़ देता है कि उसका मानसिक संतुलन डगमगाने लगता है। धीरे-धीरे हकीकत और भ्रम की रेखा धुंधली हो जाती है, और दर्शक भी उसके साथ इस रहस्यमयी सफर में खिंच जाते हैं।

टाइगर श्रॉफ अपने सामान्य एक्शन हीरो इमेज से बाहर निकलते दिखते हैं। उनके चेहरे के भाव और टूटा हुआ व्यक्तित्व फिल्म को एक अलग गहराई देते हैं। वहीं, संजय दत्त फिल्म की जान हैं। उनका विलेन अवतार इंटेंस और असरदार है।

जब-जब वह स्क्रीन पर आते हैं, फिल्म एक नई ऊर्जा पकड़ लेती है।

सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू का योगदान सीमित जरूर है, लेकिन दोनों अपनी मौजूदगी से कहानी में फ्रेशनेस लाती हैं। इन सभी के अलावा उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, श्रेयस तलपड़े, शीबा आकाशदीप साबिर और महेश ठाकुर ने भी अपने कैरेक्टर को अच्छा प्ले किया है।

टेक्निकली फिल्म बेहतरीन है। एक्शन सीन्स बड़े पैमाने पर शूट किए गए हैं और सिनेमैटोग्राफी हर फ्रेम को प्रभावशाली बनाती है। बैकग्राउंड स्कोर थ्रिल और इमोशन को गहराई देता है। हां, पहले हाफ की धीमी रफ्तार और क्लिशे रोमांटिक ट्रैक थोड़ी निराशा देते हैं।

Baaghi 4 केवल मारधाड़ की फिल्म नहीं है। यह रॉनी के टूटे हुए दिल और उसकी लड़ाई की कहानी है। टाइगर श्रॉफ का नया शेड और संजय दत्त का धमाकेदार अभिनय फिल्म को वर्थ वॉच बनाता है।

Created On :   5 Sept 2025 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story