Baaghi 4 Movie Review: एक्शन में 'एनिमल' की बाप निकली बागी 4, टाइगर श्रॉफ ने दिखाया दम

एक्शन में एनिमल की बाप निकली बागी 4, टाइगर श्रॉफ ने दिखाया दम
  • एक्शन में 'एनिमल' की बाप निकली बागी 4
  • टाइगर श्रॉफ ने दिखाया दम

फिल्म: बागी 4

प्रमुख स्टार कास्ट: टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, संजय दत्त और हरनाज संधू

निर्देशक: ए हर्ष

फिल्म अवधि: 2 घंटे 37 मिनट

कहां देखें: थिएटर्स

रेटिंग: 4 स्टार्स

बीती तीन फिल्मों की तरह ही ये कहानी भी इस रॉनी (टाइगर श्रॉफ) के ईर्द गिर्द घूमती है. रॉनी एक भयानक दुर्घटना से बच निकलता है. लेकिन इस घटना के बाद उसकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती है. वह अपनी प्रेमिका की यादों में डूबा रहता है और धीरे-धीरे हकीकत और भ्रम के बीच फंसने लगता है. फिल्म की ताकत यही है कि यहां हीरो सिर्फ दुश्मनों को हराने नहीं निकला, बल्कि खुद के भीतर के अंधेरे से जूझ रहा है. वहीं निर्देशक ने इसमें एक ऐसा ट्विस्ट जोड़ा है, जहां एक्शन के साथ-साथ मानसिक संघर्ष और भावनात्मक गहराई भी दिखाई देती है.

टाइगर श्रॉफ ने साबित कर दिया है कि वो एक्शन किंग हैं. फिल्म में उनके मूव्स देखते ही बनते हैं. वहीं हरनाज संधू ने परफेक्ट बॉलीवुड डेब्यू किया है. वहीं सोनम बाजवा ने भी हिंदी सिनेमा में अपने लिए जगह बना ली हैं. इन सभी के अलावा संजय दत्त ने विलेन के रोल में जान डालने का काम किया है. इन सभी के अलावा श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा आकाशदीप साबिर और महेश ठाकुर का भी काम बढ़िया है.

बागी 4 सिर्फ एक्शन-लवर्स के लिए नहीं, बल्कि उन दर्शकों के लिए भी है जो टाइगर श्रॉफ को एक अलग शेड में देखना चाहते हैं. यह फिल्म एक्शन, इमोशन और सस्पेंस का मिक्स पैकेज है. बागी 4 एक बेहतरीन मसाला फिल्म है लेकिन स्क्रिप्ट कई जगह प्रेडिक्टेबल लगती है. यानी पूरी फिल्म देखते हुए करीब करीब आपको पता रहता है कि आगे क्या होने वाला है. इस फिल्म को हमारी तरफ से चार स्टार्स.

Created On :   5 Sept 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story