Web Series Review दिल्ली वर्सेस मुंबई सीजन 2: रूहानी और चिराग के बीच हुई एक लड़के की एंट्री, कल्चर डिफरेंस में बढ़ता प्यार का मौसम

- वेब सीरीज़ : दिल्ली वर्सेस मुंबई
- क्रिएटर : नील जाधव
- कलाकार : अभिषेक कपूर, मल्हार राठोड़, परीक्षित जोशी
- निर्देशक : नील जाधव
- निर्माता : रस्क मीडिया
- लेखक : श्वेता सिंह
- अवधि : 12-15 मिनट (5 एपिसोड्स)
- रिलीज़ डेट: 5 सितंबर, 2025
- प्लेटफार्म : ऑलराइट यूट्यूब चैनल
- रेटिंग : ⭐⭐⭐ 1/2 स्टार
यूट्यूब पर रिलीज हुई लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर आधारित रोमांटिक वेब सीरीज 'दिल्ली वर्सेस मुंबई' का सीजन 2 आ गया है। इसके सभी एपिसोड रस्क स्टूडियो के यूट्यूब चैनल 'ऑल राइट' पर 5 सितंबर से 15 सितंबर, 2025 के बीच रिलीज किए जाएंगे। इस रिव्यू में आइए जानते हैं कैसी है 'दिल्ली वर्सेज मुंबई सीजन 2'
सीजन 2 की कहानी पहले सीजन की तरह सिम्पल तो बिल्कुल नहीं होने वाली है। ईमोशन तो भरपूर है लेकिन इस बार दर्शकों के दिल की धड़कने बढ़ने वाली हैं क्योंकि इस बार कहानी में आने वाला है एक तीखा मोड़ और मोड़ के बाद का रास्ता थोड़ा ऊबड़-खाबड़ है मतलब रूहानी और चिराग का लॉन्ग डिस्टन्स वाला प्यार लॉन्ग चलेगा या हो जाएगा शॉर्ट यह तो सारे एपिसोड देखकर ही पता चलेगा लेकिन कहानी आपके दिल दिमाग में उथल पुथल जरूर मचाने वाली है ।
सीजन 2 की कहानी पहले सीजन के आखिरी एपिसोड की एन्डिंग के बाद से शुरू होती है, चिराग, दिल्ली पहुँच चुका है और रूहानी को चिराग के न होने का एहसास इस कदर होता है की उसको सारा शहर ही सून लगने लगता है। दोनों की फोन पर बातें होती रहती हैं एक दूसरे का हाल चाल और थोड़ी रोमैन्टिक बातें और इसी के साथ शुरू हो जाता है दोनों का लॉन्ग डिस्टन्स रिलेशनशिप। दोनों खुश हैं और जो कमियाँ हैं उनको फोन पर ही आपस में फिक्स करने की कोशिश कर रहे हैं। रूहानी को धीरे धीरे अकेले रहने की आदत पड़ने लगी है उसको समझ आने लगा है कि हर वो काम जो चिराग उसके लिए करता था अब उसे खुद करना पड़ेगा और अब वह स्ट्रॉन्ग इंडिपेंडेंट वुमन बनने की कोशिश भी कर रही है । चिराग का फोन ना आने पर शक करने की बजाए वह यह भी समझने लगी है कि शायद वह बिजी होगा या टाइम नहीं मिल पाया होगा।
सब ठीक चल रहा होता है कि अचानक एक दिन रूहानी के फ्लैट के दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी। जब दरवाजा खोला तो एक हैन्डसम लड़का बाहर खड़ा था जो रूहानी को बताता है कि वह बगल वाले फ्लैट में शिफ्ट हुआ है। क्या उन दोनों के बीच सिर्फ पड़ोसी वाला रिश्ता रहेगा या चिराग के लिए खतरे की घंटी बजा दिया रूहानी के पड़ोसी ने ? यह तो वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा।
ऐक्टिंग
सीजन 2 में अभिषेक कपूर और मल्हार राठौड़ के अभिनय में निखार दिखता है और दोनों अपने अपने किरदार में सेट हो चुके हैं। दोनों की ही ऐक्टिंग इतनी सहज है कि लगता है दोनों अपने किरदार को जी रहे हैं। दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को लुभाने वाली है।
निर्देशन
निर्देशक नील जाधव ने छोटी से छोटी बारीकियों का खयाल रखा है और सभी ऐक्टर से उनका बेहतरीन निकलवाने में सफल रहे हैं। रोमैन्टिक लव स्टोरी में किरदारों के ईमोशन और एक्स्प्रेशन को बैलन्स रखा गया है जो रियल दिखता है और यही बात दर्शकों को कहानी से सहजता से जोड़ पाती है।
आज के दौर में जब कल्चरल हेट बढ़ता जा रहा है ऐसे में यह वेब सीरीज एक खुशनुमा माहौल बनाती है जो दो कल्चर के बीच प्यार और जोड़ने की बात करती है। आप चाहे किसी रोमैन्टिक रिश्ते में है या नहीं हैं यह वेब सीरीज देखने लायक है, देख डालिए और अगर आप लॉन्ग डिस्टन्स रिलेशनशिप में तो यह जरूर देखनी चाहिए । आखिरी बात - 2 एपिसोड देखने के बाद बाकी के एपिसोड का इंतजार करना कठिन हो जाएगा।
Created On :   5 Sept 2025 4:01 PM IST