Alia Bhatt Praises Lokah: अक्षय कुमार के बाद अब आलिया भट्ट ने की मलयालम फिल्म लोका की तारीफ, पोस्ट कर कही ये बात

अक्षय कुमार के बाद अब आलिया भट्ट ने की मलयालम फिल्म लोका की तारीफ, पोस्ट कर कही ये बात
  • अक्षय कुमार के बाद अब
  • आलिया भट्ट ने की मलयालम फिल्म लोका की तारीफ
  • पोस्ट कर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों मलयालम फिल्म लोका चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सुपर नेचुरल एक्शन-थ्रिलर फिल्म को जमकर तारीफ मिल रही है क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज दिए हैं। इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में है और दुलकर सलमान इस फिल्म को बनाया है। अब सेलेब्स भी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। अक्षय कुमार के बाद अब आलिया भट्ट ने भी ‘लोका’ की तारीफ की है और पोस्ट किया है।

आलिया ने जमकर की तारीफ

आलिया ने ‘लोका’ की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में आलिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘पौराणिक लोककथाओं और रहस्य का शानदार ताजा मिश्रण है ‘लोका’। फिल्म को मिल रहे प्यार को देखकर काफी खुश हूं। मैं हमेशा से ऐसी फिल्मों और सिनेमा की तारीफ करने और उनका समर्थन करने को बेकरार रहती हूं।’ आलिया ने फिल्म की कास्ट और क्रू को मेंशन करते हुए फिल्म के अब हिंदी में भी उपलब्ध होने पर खुशी जताई है।


अक्षय ने की कल्याणी प्रियदर्शन की करी तारीफ

आलिया से पहले अक्षय कुमार ने भी ‘लोका’ एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन की तारीफ की थी। अक्षय ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में अक्षय ने लिखा, ‘प्रतिभा तो परिवार में ही होती है, सुना था, अब देख भी लिया। प्रियदर्शन सर की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन के शानदार अभिनय के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनने को मिल रही हैं। उन्हें और लोका की पूरी टीम को उनके हिंदी संस्करण के रिलीज होने पर मेरी शुभकामनाएं।’

सुपर नेचुरल एक्शन-थ्रिलर है ‘लोका’

‘लोका: चैप्टर 1’ एक सुपर नेचुरल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसे डोमिनिक अरुण ने डायरेक्ट किया है। कल्याणी प्रियदर्शन प्रमुख भूमिका में नजर आई हैं। ‘लोका’ Women Centricity सुपरहीरो वाली पहली मलयालम फिल्म है। इस फिल्म को दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है।

Created On :   4 Sept 2025 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story