टीचर्स डे 2025: बॉलीवुड की इन फिल्मों ने दी पढ़ाई के साथ जिंदगी की सीख, टीचर्स डे के मौके पर देखिए ये इंस्पायरिंग फिल्में

बॉलीवुड की इन फिल्मों ने दी पढ़ाई के साथ जिंदगी की सीख, टीचर्स डे के मौके पर देखिए ये इंस्पायरिंग फिल्में
  • बॉलीवुड की इन फिल्मों ने दी पढ़ाई के साथ जिंदगी की सीख
  • टीचर्स डे के मौके पर देखिए ये इंस्पायरिंग फिल्में

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीचर्स डे का खास दिन आने वाला है। हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन सभी टीचर्स खास तरह से तैयार होकर आते हैं। स्कूल में बच्चे कई तरह के सेलिब्रेशंस करते हैं। शिक्षक सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते बल्कि हमें जिंदगी के असल मायने भी सिखाते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें पढ़ाई के साथ जिंदगी की सीख भी दी गई है। इस खास मौके पर कुछ ऐसी ही बॉलीवुड फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं, जिन्होंने शिक्षक और छात्र के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से बड़े पर्दे पर दिखाया है और इस खास दिन पर आप इन फिल्मों के देख सकते हैं।

तारे जमीन पर

'तारे जमीन पर' एक बेहद ही शानदार फिल्म है। इस फिल्म में एक टीचर, ईशान नाम के बच्चे की जिंदगी को एक नया मोड़ देता है, जो पढ़ाई में कमजोर समझा जाता है लेकिन असल में एक कलाकार होता है। आमिर खान ने फिल्म में ऐसे टीचर का किरदार निभाया है, जो बच्चों की कमजोरी नहीं, बल्कि उनकी खासियत की पहचान करता है। शिक्षक दिवस पर यह फिल्म सिखाती है कि एक अच्छा गुरु हर बच्चे में छिपे हुए टैलेंट को पहचानता है। इस फिल्म को आप पुरे परिवार के साथ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

छिछोरे

यह फिल्म देखने पर शुरू में ऐसा लगता है कि ये सिर्फ दोस्ती और कॉलेज की मस्ती पर बनी है, लेकिन इसमें कई जगह ऐसे पल आते हैं जो शिक्षक और छात्रों के रिश्ते की अहमियत को उजागर करते हैं। यह फिल्म बताती है कि जीवन सिर्फ नंबरों से नहीं चलता, बल्कि आत्मविश्वास, समर्थन और सही सोच से ही असली सफलता मिलती है। ये जिओ हॉटस्टार पर ये फिल्म अवेलेबल है।

सुपर 30

ये फिल्म असल जीवन से प्रेरित फिल्म है जो आनंद कुमार नामक शिक्षक की कहानी बताती है। वह ऐसे गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं जो पैसों की कमी के कारण अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ पाते। यह फिल्म एक शिक्षक की समाज के प्रति जिम्मेदारी और बदलाव लाने की उनकी क्षमता को दिखाती है। शिक्षक दिवस पर यह फिल्म बताती है कि एक टीचर समाज की तस्वीर बदल सकता है। ये फिल्म आप जिओ हॉटस्टार पर एन्जॉय कर सकते हैं।

3 इडियट्स

इस फिल्म में दिखाया गया है कि शिक्षा का असली मकसद रट्टा मारना नहीं बल्कि समझना और अपने पैशन को फॉलो करना है। शिक्षक के किरदार में बोमन ईरानी और छात्रों के बीच का रिश्ता यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या हमारा एजुकेशन सिस्टम वाकई छात्रों को सोचने और अपने अंदर की कला को खोजने की आजादी देता है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है।

Created On :   4 Sept 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story