सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु के बाद अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का उड़ाया मजाक? बोलीं- वो अब काम नहीं कर रही, मैं कर रही हूं
- बिपाशा बसु के बाद
- मृणाल ठाकुर ने अनुष्का शर्मा का उड़ाया मजाक?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने पुराने वीडियो को लेकर खबरों में हैं। उनका कुछ समय पहले बिपाशा बसु को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वो बिपाशा का मजाक उड़ाती दिखीं थी। मृणाल को इस वजह से काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। इसके बाद एक्ट्रेस ने माफी भी मांगी थी अब मृणाल का एक और वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि, वीडियो में वो अनुष्का शर्मा का मजाक उड़ा रही हैं।
इंटरव्यू में कही ये बात
इंटरव्यू में मृणाल से पूछा गया कि क्या किसी सुपरस्टार एक्ट्रेस की वजह से उनका कोई प्रोजेक्ट हाथ से गया है। इस पर मृणाल ने कहा कि अगर वो कुछ बोलेंगी तो विवाद में घिर जाएंगी। लेकिन फिर उन्होंने कहा, 'बहुत सारे। मैंने ही मना किया। क्योंकि मैं तैयार नहीं थी लेकिन मुझे फिर एहसास हुआ कि अगर मैं वो फिल्म करती तो मैं खुद को खो देती। विवाद हो जाएगा। वो फिल्म सुपरहिट हुई थी और फीमेल एक्ट्रेस को इसका फायदा मिला था। अब वो काम नहीं कर रही है लेकिन मैं कर रही हूं। ये अपने आप में जीत है। मुझे इंस्टेंट फेम नहीं चाहिए क्योंकि जो कुछ भी इंस्टेंट आता है वो चला भी जाता है। अब उनके इस बयान को लोग फिल्म सुल्तान से जोड़ रहे हैं कह रहे हैं कि ये मृणाल ने अनुष्का पर तंज कसते हुए कहा है।
Mrunal could have avoided that last part , she really gives out mean girl energy …. pic.twitter.com/cUsaaJwsxp
— ash (@ashilikeit) August 31, 2025
फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
एक फैन ने लिखा है, मुझे लगता है ये अनुष्का की बात कर रही है। इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा, ऐसा है तो ये बहुत बेवकूफ है, क्योंकि एक्टिंग छोड़ना अनुष्का की खुद की मर्जी थी। दूसरे यूजर ने लिखा है, अनुष्का एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, ये उसके लेवल पर नहीं पहुंच सकती चाहे अनुष्का सालों तक काम न करे और ये करे।
मृणाल ने नहीं छोड़ी थी सुल्तान, रिप्लेस किया गया था
बताते चलें कि शुरुआत में मृणाल ठाकुर फिल्म सुल्तान का हिस्सा होने वाली थीं, लेकिन सलमान ने उनकी जगह अनुष्का की कास्टिंग करवाई थी। एक बार शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर बिग बॉस में एक फिल्म प्रमोट करने पहुंचे थे, इस दौरान सलमान ने खुद बताया था कि उनके एक जानकर मृणाल को फार्म पर लाए थे, उस समय वो बेहद पतली थीं, जिस वजह से सलमान ने कास्टिंग में बदलाव करवाए थे और अनुष्का को लिया था।
Created On :   2 Sept 2025 5:07 PM IST