अपकमिंग फिल्म: फिल्म ‘सबर बोंडा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, सनडांस में जीता था खास अवॉर्ड, अब सिनेमाघरों में दिखाएगी कमाल

फिल्म ‘सबर बोंडा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, सनडांस में जीता था खास अवॉर्ड, अब सिनेमाघरों में दिखाएगी कमाल
  • फिल्म ‘सबर बोंडा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • सनडांस में जीता था खास अवॉर्ड
  • अब सिनेमाघरों में दिखाएगी कमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनडांस फिल्म फेस्टिवल में ‘वर्ल्ड सिनेमा ग्रैंड जूरी प्राइज- ड्रामेटिक’ जीतने वाली पहली भारतीय फिक्शन फीचर फिल्म 'सबर बोंडा' (कैक्टस पीयर्स) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। रोहन परशुराम कनावड़े के डायरेक्शन में बनी 'सबर बोंडा' को राणा दग्गुबाती के प्रोडक्शन स्टूडियो स्पिरिट मीडिया के बेनर तले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

गांव पर आधारित है फिल्म

खबरों के मुताबिक, यह फिल्म पश्चिमी भारत के बीहड़ लेंडस्केप पर आधारित है। फिल्म एक शहर में रहने वाले आनंद की कहानी है जो व्यक्तिगत नुकसान और पारिवारिक दबावों से जूझ रहा है और अपने पैतृक गांव में 10 दिनों तक शोक के माहौल में रहता है। जहां वो अपने बचपन के दोस्त बाल्या से फिर मिलता है। फिल्म में भूषण मनोज, सूरज सुमन और जयश्री जगताप प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब यह फिल्म 19 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Created On :   1 Sept 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story